Indian ODI Team Announced For South Africa Tour | के एल राहुल करेंगे पहली बार टीम की कप्तानी

2021-12-31 11

#IndianTeam #KLRahul #BCCI
BCCI ने South Africa दौरे के लिए Indian ODI Team की घोषणा कर दी है। चयन समिति के अध्यक्ष Chetan Shrama ने शुक्रवार को टीम का एलान किया। KL Rahul Team India's new captain बनाए गए हैं। चोट के चलते Rohil shrama वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। वहीं, तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah नए उपकप्तान बनाए गए। 18 सदस्यीय वनडे टीम में छह बल्लेबाज, दो विकेटकीपर, दो ऑलराउंडर, दो स्पिनर और छह तेज गेंदबाज हैं। चयनकर्ताओं ने यह टीम 2023 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए चुनी है। 2023 ODI world cupभारत में ही खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी से होगी।